अधिवक्ताओं के समस्याओं को लेकर किया गया अधिवक्ता कल्याण समारोह का आयोजन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : अधिवक्ता कल्याण समारोह का आयोजन अधिवक्ता रिंकी झा के नेतृत्व में किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य यही है कि वकीलों के समस्याओं का समाधान करना। बीते कुछ सालों से आए दिन वकीलों के साथ कोई ना कोई अप्रिय घटना घटित होती रही है जिसमें तो कभी दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में घुसकर वकील की हत्या कर दी जाती है तो कभी वकीलों के साथ मारपीट तथा वकीलों को धमकी देने का मामला भी सामने आया है इसलिए आज के इस सभा में हम सब वकील केंद्र सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू हो उसकी मांग करते हैं बोकारो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में स्टांप पेपर की किलातों से वकील काफी परेशान है इस समस्या से कैसे निपटा रहो इसकी भी चर्चा हुई व्यवहार न्यायालय में वकीलों का फीस कैसे बड़े उसे पर चर्चा हुई। बोकारो शहर पूरा सेल के जमीन पर बसा हुआ है बोकारो में सेल की क्वार्टर की व्यवस्था है जिसका लाभ हर वर्ग के कर्मी यहां तक की प्राइवेट शिक्षक तथा होमगार्ड भी उठा रहे हैं तो फिर वकील इससे वंचित क्यों है वकीलों को सेल का क्वार्टर क्यों नहीं मिलता है? इस पर चर्चा करते हुए रिंकी झा ने कहा कि हम सब वकील जल्द ही सेल के डायरेक्टर से मिलेंगे और उनसे सेल का क्वार्टर की मांग करेंगे वकीलों के लिए।इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे झारखंड हाई कोर्ट की अधिवक्ता रिंकी झा बोकारो व्यवहार न्यायालय कोर्ट के अधिवक्ता अनिल सिंह अधिवक्ता सुनील सिंह सिसोदिया अधिवक्ता मनोज सिंह अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह अधिवक्ता रिशु वाला अधिवक्ता रेखा कुमारी अधिवक्ता जवाहर प्रसाद अधिवक्ता मनोज विश्वकर्मा अधिवक्ता मोतीलाल रजक अधिवक्ता मुकेश सिंह। अधिवक्ता शंकर महतो एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान चलाई जाएंगी 6 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *