कोलकत्ता के कारिगरों द्वारा बनाया जा रहा दिल्ली के अक्षर धाम,16 फीट के गणेश जी होगें विराजमान

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 17ता०बोकारो। बोकारो के सेक्टर 4 स्थित मजदूर मैदान में गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है इस गणेश महोत्सव के मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा, दिल्ली के अक्षर धाम का प्रारूप रूपी भव्य पंडाल, उसी पंडाल में आकर्षण के रूप में गणेश जी का भव्य 16 फीट प्रतिमा आकर्षण केन्द्र बना रहेगा जो कि कोलकत्ता के कारिगरों द्वारा यह प्रतिमा तैयार कर बोकारों के मजदूर मैदान सेक्टर-4 के पावन धरती पर गणपति बप्पा का आगमन होगा तथा मुख्य आकर्षण का केन्द्र भारत के कोने-कोने से आया हुआ झूला (मेला) मिना बाजार तरह-तरह के खेल और खिलौने एवं बच्चों के लिए 3D शॉ रहेगा, और मटकी माउस झुला साथ में रहेगा। इसके साथ ही बप्पा का प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे पूजन संध्या 16.00 बजे महाआरती और साथ में हर दिन 551 किलो का महाभोग तरह-तरह के श्रद्वादुओं के लिए हर रोज वितरण होगा। हमारे इस हनुमान दल संगठन के सदस्यों के नाम मनीष कुमार, विक्की लोहरा, आनंद कुमार, डी.एन. यादव, संजय कुमार , बब्लू जी अंजन कुमार, संतोष यादव, संतोष कुमार, सौरभ, चन्दन, राकेश , अजय सिंह, अशोक बाबा, राकेश , पप्पु मालाकार, राजेश कुमार,मंतोष साह, दीपक , आलोक , बलवंत,गौरव विकास और अन्य सदस्यगण लोग उपस्थित रहेंगे।