तमिलनाडु में अपहृत किए गए सभी छह मजदूरों को मुक्त कराया,एसपी दीपक रंजन ने की शाम इसकी पुष्टि की

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.बिहार : नगर थाना के कल्पा ओपी अन्तर्गत महवदा गांव के निवासी और तमिलनाडु में अपहृत किए गए सभी छह मजदूरों को मुक्त करा लिया गया है. एसपी दीपक रंजन ने की शाम इसकी पुष्टि की है.बताया कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं और चेन्नई के सरकारी अस्पताल में सभी का इलाज कराया जा रहा है. मजदूरों को अपहरण करने के मामले में नौ अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें एक मोतीलाल पटना का निवासी है जो वर्तमान में तमिलनाडु के इरोड बस स्टैंड के समीप रह रहा था. गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपितों में तमिलनाडु के रसमपलायम थेनल नगर के तमिलचेलवन, सुभाष (कलानगाइडु), सेथुपथी और शशि कुमार (थेनलनगर), पुगल ( टेनटरल नगर), बुबालम (बलालाड रोड), कन्नन ( थेनल नगर) शामिल हैं. बता दें कि जहानाबाद के महबदा गांव के निवासी मजदूर जितेंद्र कुमार, विनय कुमार, चितरंजन कुमार, अशोक कुमार, वाल्मीकि कुमार और पवन कुमार कमाई करने के लिए 11 सितंबर को तमिलनाडु गए थे. 14 सितंबर को वे लोग वहां पहुंचे थे.एसपी ने बताया कि एक दिन पूर्व उनके संज्ञान में यह मामला आने पर उन्होंने इरोड के एसपी से संपर्क किया. पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया गया और फिर पुलिस की कार्रवाई में सभी मजदूर मुक्त कराए गए. सभी मुक्त कराए गये मजदूरों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर घर भेजने की तैयारी की जा रही है.

चारो ओर से पानी से घिरे वार्ड में एसडीआरएफ की मदद से पहुंचाया गया भोजन का पैकेट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *