सभासदों का आरोप मानकों की अनदेखी कर निर्माणाधीन सड़क महीने भर के अंदर हुई ध्वस्त.!

कृपा शंकर पांडे, मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 12ता. चोपन-आदर्श नगर पंचायत चोपन के वार्ड नंबर 9 में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के दौरान भ्रष्टाचार की खुली पोल जहां मामले को लेकर आदर्श नगर पंचायत के 13 वार्ड के सभी सभासद भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एकमत होकर जताया अपना विरोध और वार्ड नंबर 9 के सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचकर मानकों की अनदेखी का लगाया आरोप वार्ड नंबर 9 के सभासद नागेंद्र यादव का कहना है कि ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को ताक पर रखकर खड़ंजा बिछाने का कार्य किया गया है जिस कारण हल्के कार के वजन सही सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई जबकि 1 माह पहले ही सड़क पर खड़ंजा निर्माण का कार्य किया गया है ऐसे में कई सवाल खड़े होते हैं वहीं अन्य सभासदों ने भी नाराजगी जताते हुए बताया कि खड़ंजा बिछाने के दौरान जिन सीटों का इस्तेमाल किया है वह बिल्कुल घटिया है और हल्के से दो ईटों के टकराव से ही टूट कर बिखर जा रहा जिसे सभासद द्वारा वीडियो के दौरान तोड़कर दिखाया गया सभासदों की माने तो जनता के मतों के द्वारा चुनकर आए सभासदों का कहना है कि किसी भी वार्ड में नगर विकास कार्य के दौरान भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और निर्माण के दौरान यदि कोई अनियमितताएं पाई जाती हैं तो उसका सभी सभासद विरोध करेंगे वहीं वार्ड नंबर 6 के सभासद नीरज जायसवाल का कहना है कि नगर अध्यक्ष द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति की बात कही जा रही लेकिन जिन प्रकार के कार्यों को देखा जा रहा है ऐसे में आदर्श नगर पंचायत के विकास कार्यों पर सवालिया निशान खड़े होना लाजमी है जहां आदर्श नगर पंचायत के चोपन गांव को विस्तारित क्षेत्र में शामिल किया गया है ऐसे में विकास की शुरुआत में ही ऐसे मामलों का सामने आना नगर पंचायत के कार्यों पर सवालिया निशान खड़ा करता है अब देखना यह होगा कि सभासदों के विरोध के बाद आदर्श नगर पंचायत क्या ठोस कदम उठाती है ।

 2 अन्तर्रजनपदीय ठगों से अवैध पुराना सिक्का कुल 6 किलो 700 ग्राम बरामद-अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *