226 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर भेजे गए न्यायिक हिरासत

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 9ता.बेलसंड(सीतामढ़ी)। बेलसंड थाना क्षेत्र के पताही पंचायत के गौसनगर टोला के नजदीक समाधि गाछी आम बगीचा से पुलिस ने 84 लीटर 750 मिली लीटर विदेशी ईमपेरियर ब्लू शराब की 226 बोतल के साथ तस्कर श्याम कुमार पिता शंकर मंडल ग्राम भंडारी को गिरफ्तार किया है छापेमारी दल में पुअनि नवल किशोर पासवान पुअनि संध्या रानी सआणि चंद्रशेखर सिंह शामिल थे श्री पासवान ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
फोटो : शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर









