त्यौहार के दौरान किसी भी अफवाह से बचें और एक दूसरे से समन्वय बनाये रखें-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस सोनभद्र-जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा आज कोतवाली दुद्धी के पुलिस चौकी कस्बा में पीस कमेटी की बैठक की गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के नागरिक जिले में अमन-चैन कायम रखने के साथ ही जिले में आपसी मेल-जोल के साथ सभी धर्मों के पावन त्यौहारों को उत्साह के साथ मनायें। सोनभद्र जनपद शान्तिप्रिय जिला है, फिर भी आवांछनीय/नकारात्मक सोच के व्यक्तियों से होशियार रहने की जरूरत है, जहां पर शान्ति है, वहीं पर विकास है और जहां विकास है, वहीं सजग समाज है, लिहाजा सभी धर्मों के पदाधिकारीगण अमन चैन की मिशाल को कायम रखें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हिन्दू समाज व मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों का सुझाव पीस कमेटी में आमंत्रित किया और जो सुझाव वरिष्ठों द्वारा दिये गये, उसे अनुपालित करने के लिए मौके पर मौजूद सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया, मानवीय दृष्टि से सभी का सहयोग अपेक्षित है, जिले के सभी थाना क्षेत्रवार स्थैतिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती करने के साथ ही जिले स्तर व थाने स्तर पर पीस कमेटी की बैठकें भी की गयी है, फिर भी स्थानीय नागरिकों व सभी धर्मों के गणमान्यजनों का सकारात्मक सहयोग जिला प्रशासन को अपेक्षित है। शान्ति समिति की बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हिन्दू व मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि वे दोनों समाज के लोग एक साथ बाजार में राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए भ्रमण करें और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका होने पर जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन/जिला प्रशासन को अवश्यक उपलब्ध करायें। त्यौहार के दौरान किसी भी अफवाह से बचें और एक दूसरे से समन्वय बनाये रखें और त्यौहार के दौरान नई परम्परा की शुरूआत न की जाये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री निखिल यादव, तहसीलदार दुद्धी, प्रबुद्ध नागरिकगण, पीस कमेटी के सम्मानित सदस्यगण सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

चोपन रेलवे रामलीला के कार्यकारी अध्यक्ष बने सत्यप्रकाश तिवारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *