मेरा सोनभद्र मेरी शान, 1 जून को करे मतदान
मीडिया हाउस न्यूज ऐजन्सी सोनभद्र- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज ब्लाक परिसर राबर्ट्सगंज में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों की आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका व ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक की गयी, बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद सोनभद्र में 1 जून, 2024 को मतदान होना है, सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण आपस मे समन्वय स्थापित करते हुए कम प्रतिशत वाले मतदान बूथों पर विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर जन-जन को मतदान करने हेतु जागरूक करें, जिससे कि जनपद के मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो सके। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, डी0सी0 मनरेगा रमेश कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक आर0पी0 यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।