गुप्त सूचना के आधार पर सुनार पट्टी मिर्जापुर के निकट से 300 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.अररिया। अररिया जिला के सिमराहा ओपी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुनार पट्टी मिर्जापुर के निकट से 300 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष राजनंदनी सिन्हा को प्रतिबन्धित कफसिरप की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई व पुलिस बल के साथ छापेमारी कर।पुलिस ने घर के पीछे रखे 100 एमएल का 300 बोतल प्रतिबन्धित कफसिरप बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 30 लीटर है। पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के सुनार पट्टी मिर्जापुर निवासी सोहिल खातून हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नमस्कार, सूर्य उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व “छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएं, रश्मि वर्मा नरकटियागंज विधायक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *