अपने बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए अवश्य लगवायें टीका

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 10ता.बेतिया। सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 आगामी तीन माह 11 सितम्बर 2023 से 16 सितम्बर 2023, 09 अक्टुबर 2023 से 14 अक्टुबर 2023 एवं 27 नवम्बर 2023 से 02 दिसम्बर 2023 को संचालित है। 11 सितम्बर 2023 से 16 सितम्बर 2023 तक संचालित होने वाली सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत कुल टीकाकरण सत्रों की संख्या 1373 है। उक्त टीकाकरण सत्रों पर 0-5 वर्ष तक के कुल बच्चों की संख्या 12578 एवं कुल गर्भवती महिलाओं की संख्या 2746 को आच्छादित किया जाना है। भारत सरकार के दिशा निर्देश के तहत आगामी दिसम्बर 2023 तक खसरा-रूबैला टीका से छुटे हुए सभी बच्चों को शत-प्रतिशत आच्छादित किया जाना है। सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत सभी टीका से वंचित लाभार्थियों के साथ-साथ खसरा-रूबैला टीका से वंचित लाभार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत सभी टीकाकरण सत्रों को यू-विन पॉर्टल पर संधारित करते हुए यू-विन पॉर्टल के माध्यम से टीकाकरण कर प्रमाण पत्र पंजीकरण मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से लाभार्थी को उपलब्ध होगा जो डाउनलोड किया जा सकता है। अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने हेतु जिलास्तर के साथ-साथ प्रखंडस्तर पर भी बैठक का आयोजन किया जा चुका है, साथ ही ए0एन0एम0, आशा के द्वारा अपने-अपने चिन्हित सत्रों पर संचार योजना बनाकर मदर्स मीटिंग, सामुदायिक बैठक, प्रभात फेरी के साथ-साथ प्रचार-प्रसार स्थानीय स्तर पर प्रखंडस्तर से कराया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना कार्यालय, जीविका, कल्याण विभाग, विकास मित्रों का भी सहयोग लिया जा रहा है। सभी टीकाकरण सत्रों का हर स्तर पर अनुश्रवण करते हुए सभी वंचित लाभार्थियों को टीका लेने हेतु प्रेरित किया जायेगा।