बंगाली डॉक्टर किराये के लाइसेंस पर चला रहे मेडिकल स्टोर

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.बिहार पटना।बिहार मे बंगाली डॉक्टर किराये के लाइसेंस पर चला रहा मेडिकल स्टोर किराये क लाइसेंस से चल रहा एव इसके द्वारा अवैध नशीली दवाओं की बिक्री की जाती है जिससे क्षेत्र के कई युवाओं की जान तक जा चुकी है अवैध कमाई के दम में करोड़ो का मालिक है।ऐसे ही कस्बे समेत क्षेत्र मे गांव गांव नियमों की धज्जियां उड़ाकर बगैर लाइसेंस मेडिकल स्टोर चल रहे है। कुछ मेडिकल स्टोर का संचालन किराए के फार्मासिस्ट लाइसेंस से किया जा रहा है। नियम के मुताबिक फार्मासिस्ट होल्डर को ही मेडीकल स्टोर मे दवा बिक्री करने का अधिकार होता है लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही है। मेडिकल व्यवसाय में अच्छी आमदनी को देखते हुए लोग किराये के लाइसेंस लेकर धड़ल्ले से मेडिकल चला रहे है। कस्बे समेत क्षेत्र में मेडिकल स्टोर की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। दुकानों से दवा खरीदकर उपयोग मे लाना खतरे से खाली नहीं है। नियम यह है कि फार्मासिस्ट होल्डर भले ही अपने मेडिकल पर नौकर रख सकता है लेकिन दवा की बिक्री अपनी देखरेख में कराएगा। यहां तो फार्मासिस्ट का नाम कागजों मे दिखाकर मेडिकल स्टोर कोई और चलाता है लेकिन जुगाड़ के फार्मासिस्ट से दवा बेचकर मुनाफा कमाने वालों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नही होती है। औषधि निरीक्षक कभी-कभार मेडिकल स्टोर पर जांच पड़ताल करने पहुंच जाते है जबकि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लोंगों के जान पर बन आयी है। लोग बाजार से ही दबा खरीदने को मजबूर है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी या ड्रग इंस्पेक्टर को जनहित से कोई लेना-देना नहीं है। जिससे ऐसे मेडिकल स्टोरों की जांच-पड़ताल नहीं की जाती है। इससे मेडिकल संचालकों के हौंसले और बुलंद है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों मे इलाज कराने पहुंचने वाले लोंगों को यह भी पता नहीं होता है कौन सी दवा किस कीमत की है।

झोलाछाप डॉक्टरों का निर्धारण

आपसी रंजिश में तीन महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल, सभी घायल व्यक्ति इलाजरत

ऐसा कोई भी चिकित्सक जो इंडियन मेडिकल काउंसिल व सेंट्रल काउंसिल फोर इंडियन मेडिसिन से पंजीकृत न हो, झोलाछाप डॉक्टर की श्रेणी में आता है। साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अधिनियम 1956 के शिड्यूल 1, 2 व 3 के तहत चिकित्सीय योग्यता नहीं रखता हो। ऐसे सभी डॉक्टर जो प्रैक्टिस करने वाले प्रदेश से पंजीकृत न हों, जो मुख्य चिकित्सा के अधीन पंजीकृत न हो। तकनीकी भाषा में ऐसे डॉक्टरों को अवैध डॉक्टर की संज्ञा दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *