बेतिया पुलिस द्वारा 24 घंटों के अंदर लुट कांड का सफल उद्भेदन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 8ता.बेतिया।आज दिनांक-07.09.2023 को श्रीनगर थाना कांड सं0-113/2023, दिनांक-07.09.2023 धारा-392 भा0द0वि0 के अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी अभियुुक्त 1. सिल्लु मिश्रा उम्र 22 वर्ष, पे0-ओमप्रकाश मिश्रा, 2. आरिफ मियॉ उम्र्र 20 वर्ष, पे0- नुरूल मियॉ को लूटी गयी रियलमी मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस तथा एक गिटकी (छोटा तलवार जैसा) के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में श्रीनगर थाना कांड सं0- 114/2023 दिनांक-07.09.2023 धारा- 25(1-b)a/26/35 शस्त्र अधिनियम अंकित किया गया है।

बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल चरम पर,बेखौफ अपराधियों ने एक युवती को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *