विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक और इंटर की का शेड्यूल जारी कर दिया
मीडिया हाउस 8ता.विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक और इंटर की का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक और इंटर की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी शेयर की गई है. जिसके अनुसार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई 2024 तक होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली का एग्जाम सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक ली जाएगी. बोर्ड के नियमानुसार इस पाली के परीक्षार्थियों को केंद्र पर 9 बजे तक पहुंचना होगा, वरना उन्हें एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे शुरू होकर शाम 5:15 तक चलेगी. इस शिफ्ट में एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र पर 1:30 बजे तक पहुंचना होगा, इसके बाद उन्हें अंदर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा की शुरुआत में 15 मिनट का एक्ट्रा समय दिया जाएगा.