डॉ. श्री कृष्ण सिंह का धूमधाम से मनाया गया जयंती

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। डॉ. श्रीकृष्ण सिंह का जन्मदिन के अवसर पर डॉ श्रीकृष्ण सिंह महिला महाविद्यालय मोतिहारी में महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों के बीच धूमधाम से उनका जयंती मनाया गया । साथ हीं श्री कृष्ण सिंह की मूर्ति पर पुष्प और माल्यार्पण करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ किरण कुमारी ने बिहार केसरी श्री बाबू के गुणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री बाबू आधुनिक बिहार के वास्तुकार थे ।उन्होंने जमींदारी प्रथा को खत्म करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । श्री बाबू को सुनने के लिए जनता की भीड़ उमड़ पड़ती थी ,जब वह जनता को संबोधित करने के लिए खड़े होते थे ,तो उनकी शेर जैसी दहाड़ के कारण उन्हें बिहार केसरी के नाम से जाना जाता था । बिहार के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है । वहीं महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं श्रद्धांजलि स्वरुप पुष्प सुमन अर्पित कर उनके अनमोल योगदान को याद किया । मौके पर डॉ कल्पना सिंह, मुक्ता कुमारी, डॉ नीतू , डॉ इरशाद आलम, डॉ. कुमारी रोशनी विश्वकर्मा , डॉ. दीपमाला श्रीवास्तव, डॉ नीतू , शिवांगी सिंह, प्रियंका कुमारी और डॉ. सुमित कुमार इत्यादि के साथ-साथ शिक्षेत्तर कर्मचारियों में बृजमोहन सिंह , अमित , निहाल, अभय कुमार मिश्रा, विशाल कुमार, लवली सिंह , रामचंद्र, अरविंद कुमार इत्यादि समस्त महाविद्यालय के कर्मिगण उपस्थित रहे।

कार्यालयों में बिचौलियों को चिन्हित कर करें विधिसम्मत कार्रवाई : जिला पदाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *