हरियाणा की सभी 10 सीटों पर अकेले चुनावी लड़ सकती है BJP, कर्नाटक के लिए है ये प्लान
मीडिया हाउस 6ता. लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए ने सीट शयेरिंग को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. हाल ही में बीजेपी ने 195 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है और अब कई राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अकेले ही चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. वहीं, कर्नाटक में जेडीएस के साथ गठबंधन को लेकर रस्साकसी जारी है.आज बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होने वाली है, जिसमें हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि हरियाणा में बीजेपी ने 2019 में सभी 10 लोकसभा सीटें जीती थीं. यहां अभी 9 बीजेपी के सांसद हैं. एक अंबाला सीट सांसद के निधन के चलते खाली है. बताया जा रहा है कि मौजूदा 9 सांसदों में से 3 सांसदों की रिपोर्ट और फीडबैक ठीक नहीं हैं.