पांच दिवसीय भव्य ज्ञान महायज्ञ कार्यक्रम में भाजपा नेत्री सह पूर्व जिला पार्षद लवली गुप्ता सम्मिलित हुई

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी पांकी- प्रखंड के बसडीहा स्थित सोनरे नदी तट पर भगवान भास्कर का भव्य मंदिर का कार्य पूर्ण होने के बाद भगवान भास्कर प्राण प्रतिष्ठा सह भव्य ज्ञान महायज्ञ कार्यक्रम की शुरुआत 2 मार्च दिन रविवार से कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया, कलश यात्रा कार्यक्रम पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान भास्कर की मूर्ति को गाजे बाजे के साथ भगवान भास्कर की जय जयकार करते हुए नगर भ्रमण किया, भगवान भास्कर प्राण प्रतिष्ठा सह ज्ञान महायज्ञ कार्यक्रम अयोध्या से आए विजय प्रपन्न जी महाराज एवं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अवध बिहारी मिश्रा एवं पंडित महावीर पांडे के सानिध्य में शुरू हुआ।

कलश यात्रा कार्यक्रम के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों के संबोधन में यज्ञ समिति श्रीमती लवली गुप्ता ने कहा कि कहा कि वर्षों से यह मंदिर अधूरा पड़ा था लेकिन भगवान भास्कर की कृपा से कुछ महीनो में ही मंदिर का कार्य पूर्ण करवाया गया जो बेहद हर्ष की बात है, उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से बना यह भव्य सूर्य मंदिर पांकी प्रखंड को एक अलग पहचान दिलाएगा।मंदिर की भव्यता और दिव्यता लोगों की आस्था को और बढ़ाएगी, उन्होंने यह भी कहा कि यह मंदिर पांकी को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करेगा बड़े ही गर्व की बात है कि पांकी जैसे छोटे प्रखंड में कई बड़े मंदिरों का निर्माण कार्य कुछ वर्षों में किया गया ,उन्होंने मंदिर निर्माण एवं यज्ञ समिति के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि यह मंदिर पांकी की पहचान को बढ़ाएगा।

आत्मशोधन का सशक्त माध्यम है पर्युषण महापर्व : उपासिका बोथरा

पांकी मेदीनीनगर मुख्य पथ पर बना यह मंदिर आकर्षन का केंद्र बन गया है, लोग यहां भगवान भास्कर का दर्शन करेंगे एवं भव्य मंदिर के साथ अद्भुत प्राकृतिक नजारा देखकर मंत्र मुग्ध हो जाएंगे। वही मौके पर मौजूद मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे यज्ञ समिति के अध्यक्ष बलराम पांडे सचिव विद्यासागर पांडे कोषाध्यक्ष अमित चौहान ने बताया कि श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर का निर्माण शीघ्र पूरा किया गया, उन्होंने प्रखंड समेत पूरे जिले वासियों से यज्ञ कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करते हुए बताया , 5 मार्च को आज अन्नाधिवास पुष्पाधिवास एवं फलाधिवास एवं नगर भ्रमण , 6 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा देव पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ पूर्णाहुति किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *