मरीज की शिकायत पर सदर अस्पताल पहुंचे भाजपा विधायक प्रणव कुमार एक डॉक्टर से उलझ गए.डॉक्टर कुमार सानू का आरोप है कि विधायक ने अपशब्द कहे, कॉलर पकड़ा और उनके बॉडीगार्ड ने धक्का देकर गिरा दिया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 11ता.रोहतास: मरीज की शिकायत पर सदर अस्पताल पहुंचे भाजपा विधायक प्रणव कुमार एक डॉक्टर से उलझ गए. दोनों के बीच लंबी कहासुनी हुई. इमरजेंसी वार्ड में आधा घंटा हंगामे का आलम रहा. डॉक्टर कुमार सानू का आरोप है कि विधायक ने अपशब्द कहे, कॉलर पकड़ा और उनके बॉडीगार्ड ने धक्का देकर गिरा दिया. हालांकि विधायक ने आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा, न डॉक्टर की कॉलर पकड़ी न बॉडीगार्ड ने धक्का दिया. सीसीटीवी फुटेज देखा जा सकता है. विधायक बोले- डॉक्टर ने मुझे धमकी देते हुए वेट एंड वॉच कहा. इस पर मैंने कहा आप चिल्लाएं नहीं, बैठकर बात कीजिये. जनप्रतिनिधि से बात करने का यही तरीका है क्या? बहस के बीच सिविल सर्जन के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.विधायक का आरोप विधायक ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर कुतलपुर निवासी 35 वर्षीय किशोर यादव बोन टीवी के मरीज हैं. उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. विधायक ने मोबाइल फोन पर डाक्टर से यह जानना चाहा कि बोन टीबी का बेहतर इलाज कहां होता है, यह बताया जाए. अगर गरीब का मुंगेर में ही इलाज संभव है तो इसकी जानकारी दी जाए. विधायक का आरोप है कि डाक्टर ने फोन पर कुछ नहीं बताया और कहा कि किसी विधायक या नेता को नहीं जानते हैं. मेरा चाचा खुद विधायक है. आवेशित विधायक समर्थकों के साथ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड शाम करीब 4 बजे पहुंचे. वहां बहस हो गई.डॉक्टर का आरोप डाक्टर कुमार सानू का कहना है कि इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ रहती है. इलाज करेंगे कि विधायक या नेता की पैरवी सुनते रहेंगे. एक मरीज के परिजन मैनिंजाइटिस विथ फोर स्पाइन की बीमारी से पीड़ित मरीज का पर्ची लेकर आए. यह कहते हुए कि सदर अस्पताल में न्यूरो सर्जन नहीं हैं, हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. थोड़ी देर बाद परिजन फोन लेकर पहुंचे और बोले कि विधायक जी से बात कीजिए. उन्होंने फोन पर किसी से बात करने से इंकार कर दिया. विधायक समर्थकों के साथ पहुंचे और नाम पूछने लगे. नाम नहीं बताया तो गाली दी और कहा कि तुम्हारे खिलाफ बहुत शिकायत है.

कैम्प जीवन में अनुशासन का महत्व सर्वोपरि होता है - कर्नल प्रदीप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *