कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण कि बुकिंग ई-लाटरी की प्रक्रिया के अन्तर्गत है।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-उप कृषि निदेशक सोनभद्र ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत 10 हजार से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र/ कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि की ई-लाटरी की प्रक्रिया जनपद में दिनांक 14.नवम्बर,2024 को अपराहृन 03.00 बजे से विकास भवन सभागार में प्रारम्भ की जायेगी। उन्हांेने समस्त कृषक भाईयों से अनुरोध है कि जिनके द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के माध्यम से कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम आदि की बुकिंग की गई है तथा जिनकी बुकिंग ई-लाटरी की प्रक्रिया के अन्तर्गत है। वह समस्त कृषक 14 नवम्बर,.2024 को अपराहन 03.00 बजे से विकास भवन सभागार में उपस्थित रहकर ई-लाटरी प्रक्रिया में भाग लें। 14 नवम्बर,2024 को ई-लाटरी कमेटी के सदस्यों एवं आपकी उपस्थिति में समस्त प्रकार के कृषि यंत्रों, कस्टम हायरिंग सेन्टर, स्माल गोदाम एवं श्रेसिंग फ्लोर आदि के बुकिंग उपरान्त ई-लाटरी के माध्यम से चयन हेतु लम्बित कृषकों का ई-लाटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा।