भारत की समग्र राष्ट्रीय शक्ति में योगदान देंगी बजट की प्राथमिकताएं: जयशंकर

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी नई दिल्ली- विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक ऐसा बजट पेश करने के लिए बधाई दी, जो विकसित भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाता है और एनडीए सरकार को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने वाले लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि बजट के संबंध में वित्त मंत्री द्वारा बताई गई प्राथमिकताएं भारत की समग्र राष्ट्रीय शक्ति में योगदान देंगी और इससे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि और मजबूत बनेगी।
जयशंकर ने वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा वित्त मंत्री सीतारमण को एक ऐसा बजट पेश करने के लिए बधाई, जो विकसित भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाता है। यह उन लोगों की आकांक्षाओं का जवाब है, जिन्होंने एनडीए सरकार को लगातार तीसरी बार जनादेश दिया है। वित्त मंत्री द्वारा बताई गई 9 प्राथमिकताएं भारत की समग्र राष्ट्रीय शक्ति में योगदान देंगी। यह अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारी छवि को बढ़ाएगा। बजट में विदेश मंत्रालय को ‘पड़ोसी प्रथम’, ‘एक्ट ईस्ट’, ग्लोबल साउथ और विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए सुविधाओं सहित प्रमुख नीतियों को क्रियान्वित करने के लिए संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।
भारत सरकार विदेश नीति को और अधिक मजबूत बनाने और भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है। वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार 2024-25 के लिए कुल 48,20,512 करोड़ रुपये के बजट में से विदेश मामलों पर 22,155 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा वित्त मंत्री ने भारत की विकास संबंधी जरूरतों को पूरा करने हेतु विदेशी पूंजी को आकर्षित करने के उद्देश्य से विदेशी कंपनियों पर कॉरपोरेट कर दर को 40 प्रतिशत से घटाकर 35 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव किया है। (रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

डिजिटल पेमेंट सर्विस को बेहतर बनाने के लिए विदेश मंत्रालय एसबीआई के बीच करार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *