मुख्यमंत्री करेंगे अनुदेशक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण, जनपद स्तर पर भी होगा भव्य कार्यक्रम

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी लखनऊ-उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों में व्यावसायिक शिक्षा के चयनित विभिन्न व्यवसायों के 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां सांसद एवं विधायकगण सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह अवसर न केवल चयनित अभ्यर्थियों के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करेगा बल्कि प्रदेश सरकार के इस संकल्प का भी प्रमाण है कि योग्यता और पारदर्शिता के आधार पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि लोक भवन से होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव (LIVE) प्रसारण भी प्रत्येक जनपद स्तर पर कराया जाएगा ताकि सभी चयनित अभ्यर्थी और उनके परिजन इस ऐतिहासिक क्षण को देख सकें। उन्होंने सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नियुक्ति पत्र केवल नौकरी का साधन नहीं है, बल्कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है। सरकार का लक्ष्य है कि व्यावसायिक शिक्षा को और अधिक सशक्त बनाकर उत्तर प्रदेश को कौशल और उद्यमिता की राजधानी बनाया जाए।

वर्षों इंतजार के बाद गुप्ता बस्ती को मिला रास्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *