अवैध खनन मामले में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार सहित अन्य पर गिरी गाज, 122 करोड़ की संपत्ति अटैच

नई दिल्ली, 12  अगस्त (आईएएनएस)। ईडी ने सोमवार को सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, इनोले के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कथित अवैध खनन मामले में 122 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इसके अलावा, ईडी ने 100 एकड़ से अधिक कृषि भूमि और अन्य अचल संपत्तियां भी जब्त की।  

ईडी ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा, “ये सभी संपत्तियां ऐसे व्यक्तियों के नाम पर रजिस्टर्ड हैं, जो दिलबाग सिंह और सुरेंद्र पंवार द्वारा नियंत्रित हैं। ये लोग अवैध खनन में लिप्त हैं।”

इस संबंध में बीते दिनों ईडी ने सोनीपत विधानसभा सीट से 55 वर्षीय कांग्रेस विधायक दिलबाग सिंह और पंवार के खिलाफ छापेमारी की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था। ईडी ने अपने बयान में बताया कि जब्त अचल संपत्ति में 100 एकड़ से अधिक कृषि भूमि, कुछ वाणिज्य भूखंड और अन्य भवन शामिल हैं।

ये संपत्तियां गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, यमुनानगर, चंडीगढ़ और पंजाब के कई जिलों में हैं।

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी

एमके ग्लोबल ने अदाणी ग्रीन पर दी खरीदारी की राय, टारगेट प्राइस 2,550 रुपये तय किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *