जिला खनिज फाउण्डेशन निधि के माध्यम से होने वाले निर्माण कार्यों को निर्माण एजेन्सी ससमय गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करें पूर्ण-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी बी एन सिंह की अध्यक्षता आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउण्डेशन निधि के माध्यम से निर्माण करने वाली एजेन्सियों के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन निधि से होने वाले निर्माण ससमय गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये, निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जायें, जिन भी निर्माण एजेन्सियों द्वारा जो निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, उनके भुगतान की किश्त जारी करने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाये,

उन्होंने कहा कि पेयजल योजना से सम्बन्धित जो भी कार्य है, उसे अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये, कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में सम्बन्धित संस्था के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन निधि से निर्माण कार्य हेतु जो भी कार्यदायी संस्थाएं कार्य कर रहीं हैं जिनका निर्माण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है वह डीएमएफ से सम्बन्धित कार्य स्थल पर बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें और सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं से अधूरे कार्य को समय के अन्तर्गत पूर्ण करने के साथ ही अवषेश धनराशि के भुगतान की कार्यवाही भी ससमय पूर्ण किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, शैलेश ठाकुर अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, सोनभद्र, एस0के सिंह अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लो0नि0वि0, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

नगर पंचायत में चोपन रोड पर नाला निर्माण की धीमी गति से स्थानीय लोगों में आक्रोश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *