बीएसएल के सीआरएम 3 में कार्यरत ठेका मजदूर क्रेन ऑपरेटर की गिरने से मौत,12 घंटे बाद मिला आश्रित को नियोजन पत्र।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 16ता०बोकारो : चास रामनगर निवासी ठेका मजदूर की मौत कार्य के दौरान सोमवार की बिती रात्री हो गई। बताया जा रहा है की मृतक सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र के सी.आर.एम.3 में मेसर्स तिरूपति बालाजी में कार्यरत ठेका मजदूर शैलेश चन्द्रा आई.पी. नं 6015767877 पदनाम क्रेन ऑपरेटर की कार्य करता था तथा कार्य के दौरान ही द्वितीय पाली में 9:40 रात्रि में दुर्घटना हो गई जिससे हाईट से गिरने के कारण उसकी मौत पर ही मौत हो गई।  घटना के बाद मजदूर साथियों ने सीआरएम 3 का काम को पुरी तरह बंद कर दिया और नियोजन सहित मुआवजे की मांग करने लगे। बताया जा रहा की प्रबंधन के काफी आना कानी के बाद अंततः उनके आश्रित को बोकारो इस्पात संयंत्र में स्थाई नियोजन पत्र मंगलवार के दिन 10 बजे दिया गया। तब तक मृतक का मृत शरीर 12 घंटे तक घटनास्थल पर पड़ा रहा। एचएमएस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया की सी.आर.एम.3 के मजदूरो की एकता के कारण प्रबंधन दवाब में आकर नियोजन पत्र दिया।जब तक नियोजन पत्र नहीं मिला सी.आर.एम.3 का काम काज पूर्णतया ठप रहा।आखिरकार एकता की जीत हुई।

मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर, डीईओ सह डीसी ने आर्मस बैंड का किया लोकार्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *