झारखंड सरकार में अपराधी बेखौफ, चारों तरफ फैली है अराजकता,अपराधियों में प्रशासन का नही है भय : सांसद 

मौका मिला तो इस बार भी भाजपा की जीत सुनिश्चित है : सांसद 
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 29ता०बोकारो। धनबाद में चारो तरफ कत्लेआम मचा हुआ है, वहां के लोगों का जीना दुर्भर हो चुका है, चारों तरफ डर का माहौल व्याप्त है। उन्होंने कहा की झारखंड राज्य में चारों तरफ आरजक्ता फैली हुई है झारखण्ड में गुंडे बदमाश का मनोबल काफी बढ़ चूका है, अपराधियो में प्रशासन का भी कोई भय नहीं रह गया है। यह बातें धनबाद के सांसद द्वारा आज बोकारो के मजदूर मैदान में आयोजित मां काली के भूमि पूजन के आयोजन के दौरान कही। सांसद पीएन सिंह कहा की झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा की वर्तमान सरकार हर तरह से गुंडागर्दी रोकने में असफल हो चुकी है। धनबाद के एसएसपी और दूसरे अधिकारी को बोलना व्यर्थ है। क्योंकि जब तक ऊपर की ही विधि व्यवस्था दुरुस्त नहीं है तो निचले स्तर पर आला अधिकारी क्या कर सकते हैं।
बातचीत में जब पत्रकारों ने उनसे धनबाद लोकसभा सीट में सरयू राय की दावेदारी की बात कही गई तो सांसद ने कहा कि मैं सांसद सीट से एक बार नहीं 6 बार जीत सुनिश्चित की है, और वह भी भारी मतों से। तीन बार एमएलए रह चुका हूं और तीन बार एमपी रह चुका हूं, मैं अजय योद्धा हूं और हमेशा योद्धा ही रहूंगा। आगे आला कमान की मर्जी होगी और इस बार मुझे चुनाव लड़ने का मौका मिला तो इस बार भी भरी मतों से जीत सुनिश्चित है।

इंडिया गठबंधन की जीत पर, वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने दी बधाई कहा : राज्य के आर्थिक, विकास और कल्याण के लिए सरकार के साथ मिलकर करेगें कार्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *