बारी कोऑपरेटिव में रंगदारी को लेकर अपराधियों ने चलाई दो राउंड गोली।

बेखौफ अपराधी बिल्डर से मांग रहे 50 लाख रंगदारी, ना देने पर 50 गोली मारने की दी थी धमकी।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 16ता०बोकारो : सेक्टर 12 थाना अंतर्गत बारी कोऑपरेटिव तेतुलिया चित्रगुप्त कॉलोनी में धर्मेंद्र कुमार पाठक के घर के गेट पर अपराधियों द्वारा दो राउंड फायर किया गया है जिसकी सूचना सेक्टर 12 थाना को दी गई. दोनों खोखा जमीन पर गिरा हुआ है मामला आर्या बिहार के मालिक प्रकाश गिरी के साथ आर्य बिहार में जमीन को लेकर है. दूसरी बार की घटना है कि जब बेखौफ अपराधियों ने घर पर चढ़कर गोलीबारी कर दहशत फैलाने का काम किया है.जान से मारने और रंगदारी मांगने को लेकर इस संबंध में बालीडीह थाना में केस दर्ज है। 8 मार्च को घटित घटना जो बेखौफ अपराधियों ने आर्या बिहार होम मेकर बिल्डर को खुलेआम धमकी दी थी.की 50 लाख रुपए दो नहीं तो 50 गोली मारेंगे.यह पूरा मामला जमीन की रंगदारी मांगने से जुड़ा हुआ है. आर्या बिहार बिल्डर के कार्यालय में बीते दिनों 10 बजकर 47 मिनट पर बेखौफ होकर 6 अपराधियों की टीम एक स्कॉर्पियो और एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आर्या बिहार बिल्डर के कार्यालय पहुंचे.वही अपराधियों ने कार्यरत बिल्डर के स्टाफ रणवीर कुमार मिश्रा एवं इंजीनियर मंजूर आलम से गाली गलौज,हाथापाई एवं मारपीट किया.जाते-जाते जान लेने की धमकी दे डाली.अपराधियों की पूरी वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.जिसकी वजह से बिल्डर के सभी कर्मचारी दहशत में है l बिल्डर प्रकाश गिरी के कार्यालय आने पर कर्मचारीयो ने अपनी आपबीती पीड़ा सुनाई l जिसके बाद बिल्डर प्रकाश गिरी ने बालीडीह थाना पहुंचकर जानलेवा धमकी एवं रंगदारी मांगने वाले सभी अपराधियों की पुलिस को जानकारी दी. और मामला दर्ज करवाया था.बालीडीह थाना पुलिस ने मामले की जानकारी के बाद तुरन्त अनुसंधान मे जुट गई और सभी अपराधियों को धर पकड़ करने के लिए उनके ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन लगभग एक सप्ताह गुजरने पर भी पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई.वही बिल्डर सहित उनके कर्मचारी दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं.बिल्डर प्रकाश गिरी ने अपने कर्मचारियों सहित अपने जान माल की सुरक्षा को लेकर पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाई थी.घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस से मांग की है लेकिन बेखौफ अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे है।

मुख्यमंत्री की पहल पर स्वदेश लौटेंगे झारखण्ड के 50 कामगार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *