कार्यक्रम की तैयारियों का डीसी – एसपी ने लिया जायजा

रेल अधिकारियों के साथ की बैठक,दिया जरूरी दिशा – निर्देश
प्रधानमंत्री वर्चुअल मोड से बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन एवं चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के नवीकरण और विकास (उन्नयन) कार्य का करेंगे शिलान्यास,मुख्य कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 05ता०बोकारो। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिले के आद्रा मंडल अंतर्गत बोकारो स्टील सिटी स्टेशन एवं धनबाद मंडल अंतर्गत चंद्रपुरा स्टेशन का पुनर्विकास करके रेल बुनियादी ढांचे को उन्नत किया जाएगा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल मोड से उक्त रेलवे स्टेशनों के नवीकरण और विकास (उन्नयन) का शिलान्यास किया जाएगा। इस अवसर पर दोनों स्टेशन परिसरों मे मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। शनिवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, डीडीसी श्रीमती कीर्तीश्री ने बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों के संबंध में क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (एआरएम) आयुष कुमार एवं अन्य रेल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। यात्रियों/आमजनों के लिए बन रहे पंडाल को वाटरप्रूफ बनाने एवं दोनों किनारों को जोड़ते हुए अतिरिक्त पंडाल बनाने को कहा। ताकि बारिश होने पर किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो।डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी प्रियदर्शी आलोक ने एआरएम, स्टेशन प्रबंधक ए के हलदार, आरपीएफ के राज कुमार साव, जीआरपी के आर. भगत आदि के साथ बैठक कर तैयारी के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही परिसर की सुरक्षा व्यवस्था/भीड़ नियंत्रण को लेकर चौकस रहने को कहा। कहा कि कार्यक्रम में यात्रियों के साथ आमजन भी शामिल हो सकते हैं। इसको देखते हुए प्लान बनाएं,भीड़ के कारण ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखें। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत रेलवे के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।