पुरवारी खंधा में पानी भरे पइन में अज्ञात युवक का शव मिला. खेत में काम करने गये किसानों ने छहला रहे शव को देखकर शोर मचाया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18ता.बिहार : बिहार के बभनडीहा गांव के पुरवारी खंधा में पानी भरे पइन में अज्ञात युवक का शव मिला. खेत में काम करने गये किसानों ने छहला रहे शव को देखकर शोर मचाया. लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस कई घंटे बाद बाद वहां पहुंची.मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. आमलोगों के साथ पुलिस भी डूबने से मौत होने की आशंका जता रहे हैं. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बतायी जा रही है. वह टी-शर्ट व हाफ पैंट पहने हुए है. शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान हैं. शव करीब दो दिन पुराना दिखायी दे रहा है.थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि डूबने से मौत होने की आशंका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा. पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल रखा गया है.आसपास के थानों व सोशल मीडिया की मदद से मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

फ़िल्म "चम्पारण सत्याग्रह" का पोस्ट फ़िल्म प्रोडक्शन करते भावुक हुए सुप्रसिद्ध एडिटर कृष्ण मुरारी यादव l कहा ऐसा अत्याचार कभी एडिट नही किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *