उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर चल रही फेक न्यूज का किया खंडन,नहीं दिया वोट तो अकाउंट से कटेंगे 350 रूपए
फेक न्यूज इस तरह के अफवाहो पर लोग ना दे ध्यान: उपायुक्त
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 24०बोकारो : लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर पूरी मशीनरी एक जूट होकर काम करने में जुटी है। वहीं सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि चुनाव आयोग ने कोर्ट से मंजूरी ले ली है कि किसी ने वोट नहीं दिया तो उसके बैंक अकाउंट से 350 रुपए कट जाएंगे। किसी अखबार में बिना डेटलाइन के चल रही इस खबर में आयोग के प्रवक्ता के हवाले से (नाम नहीं) यह भी लिखा गया है कि आयोग ने सभी बैंकों को इस आदेश पर अमल करने के लिए कहा है। यह तर्क भी दिया गया कि आयोग चुनाव पर करोड़ों रुपए खर्च करता है। वोट नहीं डालने से यह बेकार जाते हैं। इस मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो विजया जाधव ने बुधवार को कहा कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है। इस बाबत भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि यह फेक न्यूज है। इस तरह का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। जिलावासी/आमजन इस तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। साथ ही, ऐसी खबरों को एक – दूसरे को साझा एवं प्रसारित नहीं करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने कहा कि मतदान करना लोगों का अधिकार है। मतदान की जागरूकता के लिए स्वीप कोषांग बोकारो द्वारा लगातार जागरूकता अभियान/कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उन्होंने आगामी 25 मई 2024 को मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं से मतदान करने का आह्वान किया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे