डीआईजी ने पदाधिकारियों के साथ किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा ब्रीफिंग

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 16ता.अवनीश श्रीवास्तव,मोतिहारी l डीआईजी (सुरक्षा), बिहार, पटना द्वारा महात्मा गांधी प्रेक्षागृह , मोतिहारी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत की माननीय राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु संबंधित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया गया । विदित हो कि 19 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी प्रेक्षागृह ,राजा बाजार , मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी द्वारा आयोजित प्रथम ” दीक्षांत समारोह ” में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होने हेतु श्रीमती द्रौपदी मुर्मु , भारत की माननीय राष्ट्रपति का कार्यक्रम निर्धारित है ।
इस अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने,साफ – सफाई , बैरिकेडिंग, हेलीपैड, वाहन पार्किंग, ग्रीन रूम, कार्केट , सिटिंग अरेंजमेंट, सेफ हाउस, एंबुलेंस, अग्निशमन, पुलिस , दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति आदि की व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित दंडाधिकारी सहित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतीहारी के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।

कुचायकोट थाने की पुलिस ने माधोमठ गांव के समीप 337 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *