डीजल अनुदान सत्यापन कार्य में गड़बड़ी पर होगी एफआईआर, की जायेगी अनुशासनिक कार्रवाई : जिलाधिकारी।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 8ता.बेतिया। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए डीजल अनुदान योजना का क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके तहत सत्यापन का कार्य प्रॉपर तरीके से कराया जाय। सत्यापन कार्य का लगातार मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण अतिआवश्यक है। सत्यापन में गड़बड़ी पर संबंधित अधिकारी/कर्मी के विरूद्ध सीधे एफआईआर करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पात्र लाभुकों को डीजल अनुदान योजना का ससमय एवं सुलभ तरीके से लाभ मिले, इसे सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी आज कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ ससमय पात्र एवं योग्य कृषकों को मिले, इस हेतु कारगर प्रयास करें। सरकार एवं जिला प्रशासन का उदेश्य कृषकों के हितों के लिए कार्य करना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही पर कार्रवाई निश्चित है।उर्वरक की आवश्यकता एवं उपलब्धता की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में विभिन्न उर्वरक की उपलब्धता रहे, इस हेतु कारगर उपाय करना है ताकि किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। थोक विक्रेता खुदरा विक्रेताओं को समान रूप से उर्वरक आदि उपलब्ध कराये, इसे सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि उर्वरक की बिक्री निर्धारित मूल्य तथा सही वजन के साथ करना है, इसे सुनिश्चित किया जाय। उर्वरक की कालाबाजारी किसी भी सूरत में नहीं होने पाएं, इस हेतु लगातार छापेमारी अभियान, निरीक्षण आदि कार्रवाई चलती रहनी चाहिए। उर्वरक की कालाबाजारी एवं प्रतिष्ठान के माध्यम से निर्धारित मूल्य से ज्यादा राशि लेने की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नैनो यूरिया के प्रयोग, फसल अवशेष प्रबंधन सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा कृषक बंधु लाभान्वित हो सके। जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में वर्षापात, बीज वितरण, आंतरिक संसाधन, ड्रिप एरिगेशन पद्धति आदि के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी,प्रवीण कुमार राय, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अमृतांश ओझा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, गणेश राम, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नेपाल के लंगूर खोला में अचानक गिर जाने से सीतामढ़ी के एक व्यक्ति की हुई मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *