निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल का वितरण

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर 2024 से दिसम्बर 2024 तथा द्वितीय चरण जनवरी 2025 से मार्च, 2025 तक लाभार्थियों को पूर्णतया 02 निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल वितरण किया जाना है।
उज्ज्वला योजना के तहत सर्वप्रथम लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 कि0ग्रा0 का सिलेण्डर रिफिल प्राप्त करेगा। उपभोक्ता द्वारा भुगतान की गई धनराशि 03 से 04 दिन के उपरान्त योजनान्तर्गत दिये जाने वाली सब्सिडी उनके आधार प्रमाणित खाते में ऑयल कम्पनियों द्वारा अन्तरित की जा रही है। निशुल्क रिफिल का नाम ही लाभार्थियों को प्राप्त होगा जिनका ई0के0वाई0सी0 पूर्ण है। जिन लाभार्थियों के आधार प्रमाणित नहीं है उनका आधार प्राणित जैसे-जैसे होते जायेगें उसी क्रम में उन्हें निशुल्क सिलेण्डर प्राप्त होता रहेगा।
प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वाता प्राप्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में सभी उज्ज्वला के लाभार्थियों को उद्घोषित निःशुल्क रिफिल का लाभ प्राप्त हो सके जिसके लिए जनपद में संचालित समस्त गैस एजेन्सियां अपने से सम्बन्धित उज्ज्वला लाभार्थियों से समन्वय स्थापित करते हुए उनका ई0के0वाई0सी0 पूर्ण करायें जिससे कि समस्त उज्ज्वला के लाभार्थियों को नियमानुसार निःशुल्क रिफिल से लाभान्वित किया जा सके। जनपद के समस्त उज्ज्वला के लाभार्थी वे अपने से सम्बन्धित गैस एजेन्सी से सम्पर्क करते हुए ई0के0वाई0सी0 न होने की दशा में ई0के0वाई0सी0 कराते हुए निःशुल्क रिफिल का लाभ उठायें।