विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम से सम्बंधित जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित

मीडिया हाउस 14 ता.सीतामढ़ी (बिहार)। डुमरा शांति नगर स्थित संयुक्त श्रम भवन सभागार में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयुक्त श्रम भवन में कार्यक्रम के दौरान श्रम अधीक्षक रमाकांत ने बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिले में किए गए कार्य का चर्चा किए। उन्होंने बाल श्रम निषेध अधिनियम पर चर्चा करते हुए बताया कि बाल श्रम सामाजिक कलंक के साथ कानूनन अपराध है। बाल श्रम के विरुद्ध श्रम अधीक्षक रमाकांत के नेतृत्व में शपथ दिलाई गई। श्रम अधीक्षक रमाकांत ने बताया 12 विमुक्त बाल श्रमिकों को पुनर्वासित करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 हजार रुपए बैंक खाता में स्थानांतरित कर सावधि जमा कराई गई है। मौके पर नियोजन पदाधिकारी नंद किशोर साह, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, बिरेन्द्र कुमार, प्लान इंडिया के समन्वयक कमलेश कुमार, अदीथि संस्था के अर्पण कुमारी, कर्पूरी ठाकुर संस्थान के अजय, माला कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुरेश कुमार, आदित्य कुमार, पंकज कुमार, शुशांत , वरुण कुमार, स्वेता कुमारी, रौशन कुमार, अनिल कुमार चौधरी, रूबी कुमारी, विष्णुधर शर्मा, प्रमोद कुमार, कार्यालय कर्मी संतोष कुमार, निशांत प्रेम, राज कुमार, राम सागर आदि मौजूद रहे।

*चलाई गई हस्ताक्षर अभियान।*

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस -2024 पर सीतामढ़ी संयुक्त श्रम भवन में प्रथम संस्था के सहयोग से बाल श्रम मुक्त समाज के लिए
हस्ताक्षर अभियान चलाई गई। अभियान में कई गणमान्य लोग ने हस्ताक्षर कर बाल श्रम मुक्त समाज के लिए सहभागी रहे।

बैरगनिया मे खेलने को नहीं मैदान, बच्चे जाएं तो जाएं कहां

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *