जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया द्वारा 69 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा केन्द्रों का लिया गया जायजा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 01ता.बेतिया। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एकीकृत 69 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय के कुल-15 परीक्षा केन्द्रों पर आज स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न हो गयी। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय तथा पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी द्वारा आज परीक्षा केन्द्रों औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय, संत जेवियर्स हायर सेकेन्ड्री स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, एसेम्बली ऑफ गॉड चर्च स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में बनाये गये परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सीटिंग प्लान, फ्रिक्सिंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, जैमर, वीडियोग्राफी, ई-एडमिट कार्ड, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया गया। इस अवसर पर एसडीएम, बेतिया सदर, विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

शिवहर की जनता अपराध मुक्त शिवहर चाहती है मेरी लड़ाई बंदूक बनाम कलम की है : रितु जायसवाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *