जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों को होली की शुभकामना एवं बधाई दी

मीडिया हाउस सोनभद्र– जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जनपदवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुये उनके सुख व समृद्धि की कामना की है। जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि सभी लोग मिल जुलकर होली का पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनायें। होली यानी रंगों का त्यौहार खुशियों का त्यौहार हैं, इसे सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना चाहिये। कोई व्यक्ति व वर्ग ऐसा कार्य न करें जिससे किसी की धार्मिक भावना को आघात पहुॅचे और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो। कीचड़ आदि किसी पर न फेके साथ ही मादक पदार्थो का सेवन भी न करें। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने होली त्यौहार पर जनपदवासियों को अपनी शुभकामनायें देते हुये कहा है कि होली पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति या वर्ग शांति व्यवस्था बनाये रखने में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।

इजराइल, जापान एवं जर्मनी में रोजगार के अवसर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *