पीएम-आवास मिशन मोड में किये जा रहे कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मोतिहारी मीडिया हाऊस 13ता.जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन में आवास पर्यवेक्षकों के द्वारा पीएम आवास से संबंधित मिशन मोड में किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई एवं निदेशक डीआरडीए को सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन एवं समय सीमा के अंदर सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्य 100 दिनों में पूर्ण किया जाना है इसमें कहीं चूक नहीं होनी चाहिए एवं सभी कार्य समय से पूर्ण होनी चाहिए निरीक्षण के समय उपस्थित निदेशक डीआरडीए जयराम चौरसिया ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वी चंपारण जिला को कुल 7217 आवास का लक्ष्य प्राप्त है। इससे संबंधित पत्र जिला को 5.9.2024 को प्राप्त हुआ है। निदेशक डीआरडीए ने बताया कि प्राप्त लक्ष्य के अनुसार सभी आवासों को मिशन मोड में 100 दिनों के अंदर पूर्ण कराया जाना है उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में सबसे पहले प्राथमिकता सूची में शामिल लाभूकों का सत्यापन कराया जाना था इसके पश्चात पात्र लाभुकों का आवास सॉफ्ट पर निबंधन करना है जिला स्तर पर पात्र लाभुकों की स्वीकृति देनी है इसके बाद प्रखंड स्तर पर ऑर्डर शीट बनाकर फंड ट्रांसफर आर्डर का निर्माण किया जाएगा, जिसका सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा हर हाल में 15 सितंबर के पहले कर लिया जाना है। इस प्रक्रिया में प्रत्येक कार्य के लिए विभाग द्वारा समय सीमा निर्धारित की गई है इसी क्रम में कार्य की अधिकता एवं समय सीमा की बाध्यता को देखते हुए लाभुकों की स्वीकृति प्रदान करने के लिए आज राधाकृष्णन भवन में आवास पर्यवेक्षकों का कैंप लगाकर मिशन मोड में कार्यों को कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में भी ऑर्डर शीट जेनरेशन एवं फंड ट्रांसफर आर्डर निर्माण का कार्य चल रहा है ताकि निर्धारित अवधि में सभी कार्यों को पूर्ण कराया जा सके। इस अवसर पर जिला विकास शाखा की प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती रश्मि भी उपस्थित थी।

जिलाधिकारी द्वारा की गयी मुहर्रम पर्व एवं श्रावणी मास को लेकर विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, भूमि विवाद/शनीवारीय जनता दरबार, लोक शिकायत निवारण, आरटीपीएस, ओवरलोडिंग, खनन, नीलाम पत्र वाद, अभियोजन के विभिन्न बिन्दुओं आदि की गहन समीक्षा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *