डीजे एमिली विल्सन-मौका मिला तो आऊंगी, अभी खुलासा नहीं करूंगी, आप लोगों के लिए सरप्राइज है.?

ओपन करें। https://youtu.be/1Dt8ojLpfn8.
ए के गुप्ता, मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता. सोनभद्र/वाराणसी-पर्यटक व फिल्म इंडस्ट्रीज के लोगों के लिए यह क्षेत्र काफी अच्छा व महत्वपूर्ण है क्योंकि इस क्षेत्र में सुंदर प्रकृति वादियों का नजारा देखने को मिलता है अगर पुनः इस क्षेत्र में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिला तो अवश्य आऊंगी उक्त बातें इंदौर की मशहूर डीजे एमिली विल्सन ने कही।

मीडिया हाउस से विशेष भेंटवार्ता वार्ता के दौरान इंदौर की मशहूर डीजे एमिली विल्सन ने कहां वास्तव में यह क्षेत्र काफी सुंदर है पहली बार इस क्षेत्र में आई हुई हूं, एक्वा जंगल वाटर पार्क में आकर काफी अच्छा लगा, फिल्मों की दृष्टि से यह एरिया काफी सुंदर है। जिससे फिल्म इंडस्ट्रीज के लोगों को काफी फायदा मिलेगा क्योंकि इस क्षेत्र में कम लागत में अत्यधिक सुविधा का लाभ मिल जाता है। क्षेत्र में कई फिल्में वेब सीरीज बन चुकी हुई है।

फिल्मों व वेब सीरीज में अगर काम करने का मौका मिला तो अवश्य करूंगी। आगामी योजना पर कहा कि जल्द ही हमारी आने वाली इवेंट एवं एल्बम में कुछ नया आप लोगों के लिए आने वाला है। अभी खुलासा नहीं करूंगी वो लोगों के लिए सरप्राइज होगा। मंच से अपना जलवा बिखेरते लोगो के अंदर जोश भरते हुए डीजे की धुन पर लोगों को डांस करने के लिए विवश कर दिया।

ओपन करें। https://youtu.be/zTCsiNhlh1I

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे