DMF धन का बंदरबाट, बंधी पुनस्थापना मे 36.15 लाख रुपया ख़र्च दिखा कर हुवा भ्रष्टाचार-सावित्री देवी

कृपा शंकर पांडेय ओबरा/सोनभद्र-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बार बार अधिकारियों को चेतावनी देने के बाद भी उनके रवैया मे कोई सुधार नहीं हो रहा है पूरी लूट मचाये हुए है उनके द्वारा सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है मामला है जनपद सोनभद्र के विकास खण्ड चोपन अंतर्गत खैरटिया का जहा बंधी का पुनरस्थापना का कार्य किया जाना था जिसके लिए जिला खनिज फाउंडेशन न्यास सोनभद्र के धन से कार्यदायी संस्था बंधी प्रखंड द्वितीय रावर्ट्सगंज द्वारा खैरटिया बंधी के पुरस्थापना के कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 मे कुल लागत 36.15 लाख रुपया का ख़र्च दिखाया गया है परन्तु मौके पर बंधी पर कोई भी कार्य इतने लागत का नहीं कराया गया है जो मौके पर दिख रहा है। इस सम्बन्ध मे महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने बंधी प्रखंड द्वितीय रावर्ट्सगंज द्वारा खैरटिया बंधी के पुनरस्थापना के कार्य की जाँच हेतु मंडलायुक्त व जिलाधिकारी को मामले की जाँच व दोषियों पर कार्यवाही कराने को लेकर पत्र भेजा और आग्रह किया यह तो एक भ्रष्टाचार की बानगी है इस तरह के मामले की भरमार है जिले मे सम्बंधित विभाग द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन से मिले धन का बंदरबाट किया गया है।

श्रमिकों एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *