काशी रौनियार वैश्य समाज द्वारा डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) को किया गया सम्मानित।


रौनियार समाज के हित में बड़ी व अच्छी पहल की शुरुआत है-मोहन रौनियार
ब्यूरो,मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी वाराणसी-काशी रौनियार वैश्य समाज वाराणसी की एक आवश्यक बैठक रौनियार धर्मशाला अंधरा पुल वाराणसी स्थित कार्यालय पर समाज के अध्यक्ष राजकिशोर रौनियार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त अवसर पर ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) संस्थापक/ अध्यक्ष सोनभद्र उत्तर प्रदेश को काशी रौनियार वैश्य समाज परिवार द्वारा अंग वस्त्रम से सम्मानित करते हुए समाज के हित में किया जा रहे कार्य पर सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त किया गया।

काशी रौनियार वैश्य समाज अध्यक्ष राजकिशोर रौनियार ने कहा कि समाज के द्वारा वाराणसी में समाज के लोगों के बीच जनगणना जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को संगठित किया जा रहा है जिसका परिणाम जल्द ही आप लोगों के सामने होगा। जनपद सोनभद्र में डा.ए के गुप्ता (रौनियार) द्वारा चलाए जा रहे अभियान से जनपद सोनभद्र के अलावा प्रदेश के अन्य राज्यों में भी समाज के लोगों के बीच काफी जागरूकता आई है ऐसे ही अभियान को हम सभी लोगों को मिलकर चलना चाहिए ताकि समाज का कारवां आगे बढ़ सके और समाज को एक नई पहचान मिल सके।

डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) ने कहां की जनपद सोनभद्र से शुरू हुआ अभियान आज प्रदेश के अन्य राज्यों में काफी तेजी से समाज का कारवां आगे बढ़ रहा है तेजी से लोग जुड़ रहे हैं जल्द ही उत्तर प्रदेश के सोनभद्र वाराणसी इलाहाबाद कानपुर लखनऊ गाजीपुर बलिया आजमगढ़ मिर्जापुर मैं अभियान चलाकर समाज के लोगों के जागरुक कर समाज के ढांचे को मजबूत करना है ताकि आने वाले समय में समाज के लोगों के द्वारा राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने हक व अधिकार के लिए आवाज उठाना है।

उक्त अवसर पर मनीष गुप्ता, विनोद रौनियार, राजकुमार रौनियार, राधेश्याम रौनियार, डा.एल.पी.गुप्ता, दिलीप रौनियार, अशोक गुप्ता (अधिवक्ता), अरविन्द किशोर रौनियार, राजेश गुप्ता, संतोष रौनियार, उमेश रौनियार, निमिष रौनियार, अशोक रौनियार, सुधीर रौनियार, नीरज गुप्ता आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार रौनियार ने किया।

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे