नशा मुक्त बिहार एवं मिनी मैराथन 2023 का हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 24ता.मोतिहारी। जिलाधिकारी द्वारा कला संस्कृति एवं युवा विभाग, मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन, मोतिहारी के संयुक्त तत्वाधान में गांधी मैदान, मोतिहारी में आयोजित नशा मुक्त बिहार ‘मिनी मैराथन 2023 ‘ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
मिनी मैराथन दौड़ गाँधी मैदान से कचहरी चौक होते हुए राजाबजार ओभर ब्रिज से निचे होते हुए चाँदमारी गोलम्बर तक एवं वापसी पुनः चाँदमारी गोलम्बर से राजाबाजार ओभर ब्रिज के निचे से होते हुए कचहरी चौक होते हुए पुनः गाँधी मैदान तक, 05 कि0मी0 की दूरी 14 वर्ष एवं उससे उपर के पुरूष तथा 14 वर्ष एवं उससे उपर के महिला वर्ग के सैकड़ो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5,000/-रू0 , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3,000/-रू0 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2,000/-रू0 नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया l वहीं विजेता पुरुष वर्ग में प्रथम अभिजीत अंबर, द्वितीय विवेक कुमार, तृतीय रोहित कुमार एवं महिला वर्ग में प्रथम आशा कुमारी, द्वितीय सुनैना कुमारी, तृतीय प्रिया कुमारी सहित टॉप 10 प्रतिभागियों को जिला प्रशासन, मोतिहारी द्वारा सम्मानित किया गया l इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त , अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी, सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर , जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी , उत्पाद अधीक्षक ,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोतिहारी सदर, अंचलाधिकारी, मोतिहारी सदर, सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रतिभागी ( महिला, पुरुष) उपस्थित थे ।

बेगुसाराय पुलिस ने एक महिला सहित दो अंतर जिला जाली नोट तस्करों को भारी मात्रा में नकली नोट के साथ किया गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *