बेतिया मे धड़ल्ले से बिक रहीं नशीली पदार्थ,जानलेवा घातक नशा सुलेशन,छोटे-छोटे बच्चे डूबते जा रहे इस नशे में

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 9ता.बेतिया समर कुमार दत्ता।बिहार मे शराबबंदी के बाद जानलेवा घातक नशा सुलेशन और स्माइक बिहार को चपेट में ले रखी है छोटे-छोटे बच्चे इस नशे में डूबते जा रहा है । बेतिया प्रशासन मुख दर्शक बने हैं। बिहार सरकार को चाहिए शराबबंदी परंतु बिहार में ऐसे घातक नशे की चपेट में है। हर गली चौक चौराहा बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पार्क सभी जगह धड़ल्ले से बिक रहे हैं नशीली पदार्थ परंतु रोकने के बजाय कुछ कथित लोगों के संरक्षण में यह धंधा धड़ल्ले से चल रहा है बेतिया प्रशासन नशीली पदार्थ के कारण कोई तरह की समस्याएं खड़ी हुई है इस नशे के कारण कोई बड़ी घटनाएं घट चुकी है बेतिया में बिना डर के मानो निडर होकर यह धंधा चला रहा है प्रशासन के लिए सिरदर्द बन चुका है ऐसे नशाली पदार्थ को बंद करना प्रशासन के तरफ से ठोस कदम उठाया जाए ताकि छोटे-छोटे बच्चे और स्कूल के बच्चे ऐसे नशे के कारण बर्बाद हो रही हैं ऐसे नशे की कारण आए दिन छीन छोर लूटपाट जैसी घटनाएं हो रही है। यह नशा इतनी घातक नशा है जो सुलेशन जीवन की लाइफ को बर्बाद कर देने वाली नशा है। स्माइक, बहुत कीमती नशा है इस नशे की लत लग जाने के बाद उसके जीवन केवल नशे में डूब जाता है नशे के चलते कोई भी कदम उठा लेते हैं क्योंकि उनका एक ही मकसद है नाशा चाहिए। जो नशे में डूबे हुए व्यक्ति कोई भी कर्म करने के पीछे नहीं सोचते हैं जिसके कारण छीन छोड़ लूटपाट डकैती जैसे कांड दिनदहाड़े यह लोग करते हैं। जिसके कारण आए दिन शहर के अंदर ऐसे घटनाएं बढ़ रही है अब देखना है कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाते हैं आप तमाम भाइयों से अनुरोध है कि आपकी क्या राय है ऐसे नशे क्यों चौक चौराहा में धड़ल्ले से बिक रहे हैं

चित्रगुप्त का पूजनोत्सव व संस्कृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *