पूर्व मध्य रेलवे ने अगस्त माह तक 83 मिलियन टन से अधिक का किया लदान, आय में हुई वृद्धि

हाजीपुर, 2 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व मध्य रेलवे को चालू वित्तीय 2024-25 के अप्रैल से अगस्त माह तक माल ढुलाई सहित अन्य सभी स्रोतों से आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे को 13,469 करोड़ रुपए की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में प्राप्त प्रारंभिक आय 12,737 करोड़ रुपए की तुलना में 5.75 प्रतिशत अधिक है।

इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से अगस्त माह तक पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 83.28 मिलियन टन का माल लदान किया गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में किए गए माल लदान 81.28 मिलियन टन की तुलना में 2.46 प्रतिशत अधिक है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने सोमवार को बताया कि इस प्रकार अप्रैल से अगस्त माह तक किए गए कुल माल लदान से पूर्व मध्य रेलवे को 11,151 करोड़ रुपए की आय प्राप्त हुई, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के दौरान किए गए माल लदान से प्राप्त आय 10,741 करोड़ रुपए की तुलना में 3.82 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया कि अप्रैल से अगस्त के दौरान मक्का, गेहूं एवं बॉक्साइट की लोडिंग में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले वर्ष 2023 में मक्का के 218 रेक की तुलना में अगस्त 2024 तक मक्का के 368 रेक लोड किए गए, जो 68.81 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी तरह पिछले वर्ष गेहूं के 19 रेक की तुलना में अगस्त 2024 तक गेहूं के 38 रेक लोड किए गए, जो 100 प्रतिशत की वृद्धि है। पिछले वर्ष 104 रेक की तुलना में अगस्त 2024 तक बॉक्साइट के 124 रेक लोड किए गए, जो 19.23 प्रतिशत की वृद्धि है।

'एफए कप' के तीसरे राउंड में मैनचेस्टर यूनाइटेड से आर्सेनल की भिडंत, विला करेगा वेस्ट हैम की मेजबानी

उन्होंने आगे बताया कि चालू वित्तीय वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल से अगस्त माह तक पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से लगभग 102 मिलियन यात्रियों ने यात्रा की, जिससे लगभग 2,059 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में यात्री यातायात से प्राप्त राजस्व 1,761 करोड़ रुपए की तुलना में 16.91 प्रतिशत अधिक है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *