एलोरा हॉस्टल : नोटिस में नहीं है अधिकारियों का साइन, विस्तारीकरण को लेकर किया जाना है खाली।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 12ता०बोकारो : बोकारो स्टील के नगर सेवा विभाग द्वारा एक नोटिस जारी किया है जिसमे किसी भी नोटिस मे किसी अधिकारी का साइन तक नहीं है कुछ नोटिसों मे बी एस एल नगर सेवा भवन का मुहर है तो उस पर साइन नहीं है अब ये कैसा नोटिस है वहीं इस मे लिखा गया है की हवाई अड्डा विस्तार हेतु इन आवासों को तोड़ा जाना अति आवश्यक है यह एक समयबद्ध  कार्यक्रम है जिसमें कोई विलंब अपेक्षित नहीं है इस सूचना के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि उक्त आवास को चार दिनों के अंदर खाली कर दें अन्यथा तोड़े जाते समय सभी प्रकार के नुकसान की जवाब देही आपकी होगी  इस नोटिस के बाद यहां रहने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दे की यहाँ करीब दो सौ आवास बनाये गए थे हर आवास मे एक कमरा, रसोईघर व शौचालय है। पूरे परिसर के 50 से अधिक आवास एचएससीएल को दिया गया है। शेष का आवंटन बोकारो स्टील ने किया है। जिसमे कुछ लोग तो लीज पर भी ले रखा है।  अब जबकि मकान को खाली कराकर हवाईअड्डे के विस्तार की प्रक्रिया शुरू की गई तो यहां अवैध रूप से रहने वाले भी परेशान हैं। लगभग 150 से अधिक आवासों पर अवैध कब्जा है। एचएससीएल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इन मकानों को बोकारो स्टील को सौंप देगा। वैध रूप से रह रहे लोगों को बीएसएल आवास आवंटित करेगा। प्रबंधन के नोटिस के बाद एचएससीएल के लीज धारक भी परेशान हैं। लोगो ने बताया की  एचएससीएल प्रबंधन का कहना है कि मकान बोकारो स्टील को सौंप दिया जाएगा। नोटिस आया है तो खाली कर दें। ये कैसा दिया गया नोटिस है जिसमें अधिकारी का हस्ताक्षर ही नही है।आपको बता दे की एयरपोर्ट अथॉरिटी के आग्रह पर बोकारो हवाई अड्डे के विस्तारीकारण करने को लेकर बी एस एल के नगर सेवा विभाग ने यह नोटिस जारी कर सभी आवासों को खाली करने का नोटिस दिया है और घरो पर चिपकाया है।

नाकामी से सीखने वाले ही जीवन में छोड़ते हैं अपनी अमिट छाप : ईडी राजन प्रसाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *