बोकारो बन रहा साईबर अपराधियों का अड्डा, पुलिस के हत्थे चढे फिर 6 साईबर अपराधी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 23 ता०बोकारो : पुलिस तकनिकी शाखा बोकारों को कुछ साईबर क्राईम से संबंधित संदिग्ध मोबाईल नंबर की जानकारी प्राम हुई थी। जिसकी सत्यापन एवं आवश्यक कर्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक बोकारों के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया उक्त विशेष गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध मोबाईल नम्बर के लॉकेशन के आधार पर चिरा चास थाना अन्तर्गत ग्राम सोलागिडीह स्थित एक मकान में छापामारी कर कुल छः (06) साईबर अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। तथा उनके पास से साईबर क्राईम में उपयोग किये जाने वाले मोबाईल नम्बर को जप्त किया गया है। यह बातें चास थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बोलते हुए चास डीएसपी प्रवीण कुमार ने कहा। बता दे की बोकारो जिले में साइबर अपराधीयों ने अपना अड्डा बना लिया है जिससे लोगों को ठगी की घटना को अंजाम देने में लगे हैं कुछ दिनों पूर्व भी चिरा चास सहित चास में भी पुलिस ने छापामारी कर कई ऐसे साइबर अपराधियों को गिरफ्तार का जेल भेजने का काम किया था लेकिन लगातार इस तरह की हो रही घटना और पकडा रहे अपराधियों से यह साबित हो रहा है कि साइबर अपराधियों ने बोकारो में अपना अड्डा बना लिया है और बोकारो में आसान तरिके से मिल जा रहे भाड़े का आवास में ऐसे अपराधी अपना अड्डा बनाकर साइबर की ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बोकारो जिला पुलिस को इस पर ठोस कार्रवाई करते हुए अपना आवास को भाडा पर दे रहे लोगो से पुख्ता जानकारी और छानबीन के बाद ही आवास भाडा पर लगाने की पहल की जाए तो शायद कई ऐसे अपराधी जो भाडा के आवास में रहकर अपराधीक घटना को अंजाम दे रहे है उस पर कुछ हद तक अंकुश और लगाम जिला पुलिस लगा सकती है।
गिरफ्तार अभियुक्त : मो० राजा अंसारी उम्र- 33 वर्ष पे०- अब्दुल जब्बार सा० पर्वतपुर पो० मथुरापुर ,थाना जसीडीह ,जिला देवघर, दुसरा अपराधी रहमान अंसारी उम्र-25 वर्ष पे० स्व: महबूब मियाँ सा०-धाडी पो० बहमशोली ,थाना चित्रा, जिला देवघर है तथा तीसरा अपराधी मो० जियाउल असारी उम्र 21 वर्ष पे०- दिनू मियाँ ,ग्राम -जियाखड़ा ,पो० मनीगढ़ी थाना -सरया, जिला देवघर, चौथा अपराधी सबीर अंसारी उम्र- 34 वर्ष पे०- सहादत अंसारी सा०- रघुनाथपुर पो०- आसना,थाना- खागा ,जिला देवघर तथा पांचवा अपराधी इसराईल अंसारी उम्र- 30 वर्ष पे०- उमर फारुक सा० रघुनाथपुर पे० आसना ,थाना -खागा ,जिला देवघर है। छठा अपराधी समशाद अंसारी उम्र- 27 वर्ष पे०- शहीद अंसारी सा०- रघुनाथपुर, पो०- आसना, थाना -खागा ,जिला देवघर को गिरफ्तार किया गया है।
छापामारी दल में शामिल : पु०अ०नि० चंदन कुमार दुबे, चिरा चास थाना प्रभारी,आ0/1132 पंकज कुमार जयसवाल, तकनीकी शाखा,आरक्षी मनोज कुमार, तकनीकी शाखा। आ0/1321 कामेश्वर महतो, तकनीकी शाखा । नागेन हासंदा, चिरा चास थाना रिर्जव गार्ड,आ0-1559 इरसाद अंसारी, विरा चास थाना रिर्जव गार्ड,आ0-1224 वीर बहादुर सिंह, चिरा चास थाना रिर्जव गार्ड,आ0-1089 पिन्टु कुमार शाही, चिरा चास थाना।
,आ0-1542 जाकिर हुसैन, चिरा चास थाना इत्यादि शामिल थे।