बोकारो के गोमिया दंडरा जंगलों में नक्सलीयों ,पुलिस और कोबरा बटालियन के बीच हुई मुठभेड़

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 13ता०बोकारो : झुमरा पहाड़ की तलहटी पर कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चली। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र की चुटे पंचायत अंतर्गत दंडरा जंगल में कोबरा और जगुआर पुलिस का आमना सामना हुआ और दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी.सूत्रों के अनुसार कोबरा बटालियन को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के दस्ते की इस जंगल में गतिविधि जारी है. जानकारी मिलते ही कोबरा बटालियन ने ऑपरेशन शुरू कर दिया. दोनों और से गोलीबारी शुरू हो गई। बता दें की 24 जनवरी 2022 को भी गोमिया थाना क्षेत्र के धमधरवा कुम्बा टुंगरी नाला के पास नक्सलियों के दस्ते के साथ जिला पुलिस, जगुआर और सीआरपीएफ 26 बटालियन की मुठभेड़ हुई थी. मिथिलेश सिंह के दस्ते के साथ भिड़ंत हुई थी, मिथिलेश सिंह के आत्मसमर्पण के बाद वीरसेन मांझी, कुँवर मांझी इस क्षेत्र की कमान संभाले हुए है। इसी दस्ते की धमक दंडरा जंगल में होने की सुचना पर पहुंची पुलिस के साथ मुठभेड शुरू हो गई। बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया है की नक्सली मुठभेड़ में अभी तक कोई हताहत की सुचना नहीं है। कोबरा बटालियन और बोकारो पुलिस के जवान इस मुठभेड़ में शामिल है। गोमिया के जंगली इलाकों में नक्सलियों की धमक है नक्सलियों को ध्वस्त करने के लिए बोकारो पुलिस लगातार अभियान चला रही है।

होली मिलन समारोह में जमकर थिरके जेएमएम जिलाध्यक्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *