जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी
अनिल भारद्वाज जम्मू-जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद कुलगाम के कुज्जर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरु कर दिया। पुलिस ने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम एक विशेष स्थान पर पहुंची वहां छिपे हुए आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी के दौरान दो आतंकवादी मारे गए। उनके कब्जे से 2 एके 47 राइफल और अन्य हथियार व सामान बरामद हुआ है।मारे गए आतंकियों में से एक कि पहचान हिजिब के रूप में बताई गई है जो क्षेत्र का टॉप कमांडर था दूसरे की पहचान फिलहाल नहीं हो पायी थी। मुठभेड़ स्थल से मारे गए अन्य एक आतंकी का शव बरामद किये जाने का प्रयास जारी था अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।