जिलाधिकारी के निर्देशन पर गोताखोरों एवं नाविकों को दिए गए उपकरण

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 8ता.सोनभद्र-राहत आयुक्त व उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नाव/नाविक सुरक्षा नीति के अंतर्गत जनपद को नाविक एवं गोताखोरों को नाव सुरक्षा से बचाव हेतु जनपद में चिन्हित 10 गोताखोरों एवं 20 नाविक को हेतु विभिन्न उपकरण क्रय करने हेतु ₹4.80,000 की धनराशि जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई थी, जिसके आलोक में जिलाधिकारी के निर्देशन पर जनपद में संबंधित गोताखोरों एवं नाविकों को दिए जाने वाले उपकरण *(लाइफ जैकेट- 60, लाइट वाय रिंग-30, प्राथमिक उपचार किट- 20, एलईडी टार्च-30, नायलान रस्सी-20 पतवार- 20, लंबा बांस- 20 की खरीदारी जेम पोर्टल से करते हुए संबंधित तहसीलों को उपलब्ध करा कर क्षेत्र के सांसद/ विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण कराए जाने का निर्देश संबंधित उप जिलाधिकारी को दिया गया जिस के क्रम में आज नगर पंचायत चोपन के परिक्षेत्र में उत्तर प्रदेश राज्य के राज्यमंत्री संजीव गौड़, समाज कल्याण की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर जनपद के चिन्हित गोताखोर एवं नाविकों को संबंधित उपकरण के वितरण की कार्यवाही पूर्ण की गई। साथ ही साथ उपलब्ध कराए गए उपकरण का बेहतर उपयोग और विशेषता पर जनपद के *जिला आपदा विशेषज्ञ द्वारा विस्तृत चर्चा कर अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम तहसील ओबरा के उप जिलाधिकारी प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में संबंधित नगर पंचायत चोपन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के निषाद पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री, नाविक संगठन के अध्यक्ष एवं संयोजक तथा अन्य भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ता, क्षेत्र के नाविक एवं गोताखोर तथा तहसील क्षेत्र अंतर्गत चयनित विभिन्न आपदा मित्रों व क्षेत्रीय मीडिया बंधु आदि सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। संबंधित कार्यक्रम को सफल बनाने में संबंधित तहसीलदार सुशील कुमार व अन्य राजस्व विभाग के लेखपाल व कर्मचारी आदि का विशेष योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के थाना रॉबर्ट्सगंज के कस्बा में किया पैदल गश्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *