उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार बैंक क्षेत्र में झारखंड सीमा पर भलजोर चेक पोस्ट पर एक मिनी कंटेनर से 151 कार्टन कफ सिरप बरामद किया

मीडिया हाउस 14ता.बांका। उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार बैंक क्षेत्र में झारखंड सीमा पर भलजोर चेक पोस्ट पर एक मिनी कंटेनर से 151 कार्टन कफ सिरप बरामद किया. मौके से तस्कर को भी हिरासत में लिया गया। कुल 24,160 बोतल बैन कफ सिरप जब्त किया गया. यह जानकारी उत्पाद अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने दी. पूर्णिया जिले में कफ सिरप का एक कंटेनर आया था और डिलीवरी के लिए तैयार किया जा रहा था. इससे पहले उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने कंटेनर को जब्त कर लिया. सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने इस सूचना के आधार पर विस्तृत कार्रवाई की और प्रतिबंधित कफ सिरप को मिनी ठेके से वापस ले आयी.शराब पर प्रतिबंध के बाद कफ सिरप की मांग बढ़ गयी है. यही कारण है कि लोग कफ सिरप के आदी हो गये हैं. प्रतिबंध के बाद भी क्षेत्र के निजी क्लीनिकों में चोरी-छिपे कफ सिरप की बिक्री जारी है। बौसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड सीमा पर भलजोर चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर सब-इंस्पेक्टर विनीता कुमारी और उत्पाद शुल्क टीम सहित पुलिस ने मिनी कंटेनर का पता लगाया और उसे रोका। तलाशी के दौरान मिनी कंटेनर से 151 कार्टून और 24,160 बोतल कफ सिरप बरामद किया गया. चालक व तस्कर पटना जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सालिमपुर कसारा निवासी दीपक कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर दीपक कुमार ने बताया कि वह रांची से कफ सिरप के मिनी कंटेनर पूर्णिया लाया था. कार संजीव यादव नाम के शख्स ने मुहैया कराई थी। कंपनी के अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के अनुसार झारखंड के भलजोर चेक पोस्ट के पास छापेमारी के दौरान उत्पाद पुलिस द्वारा कंटेनर जहाज को ट्रैक कर हिरासत में लिया गया. तलाशी के दौरान 24,160 बोतल कफ सिरप जब्त किया गया. तस्कर दीपक कुमार को भी रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *