पंचायती राज पदाधिकारी का विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 17ता.मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) जिला परिषद् सभागार में अध्यक्ष जिला परिषद् ममता राय के अध्यक्षता में जिला पंचायती राज पदाधिकारी- सह-अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी , जिला परिषद् मो० सादिक अख्तर का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुमीर सौरभ ने किया। । अध्यक्ष ने कहा कि जिला पंचायतीराज पदाधिकारी ने जिला के विकास में सहयोग सराहनीय रहा है। सादिक साहब ने हमेशा से जिला परिषद् के विकास कार्यों में अग्रसर होकर कार्य किया हैं और इसने द्वारा सराहनीय कार्यों को जिला परिषद् हमेशा याद रखेगा।हमारी और जिला परिषद् कि ओर शुभकामना हैं, हमेशा विकासात्मक कार्यों के प्रति निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें ताकि हमेशा मिशाल बना रहें।जिला पंचायतीराज पदाधिकारी ने सम्मान के प्रति अपना आभार प्रकट किया। इस मौके पर जिला परिषद् उपाध्यक्ष, गीता देवी, जिला परिषद् सदस्य दिलीप कुमार, दिलीप सर्राफ,अभय गुप्ता, संतोष सिंह, अध्यक्ष,जिला कांग्रेस कमिटी ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय,समाजसेवी राजेन्द्र यादव,विजय सिंह, हेमंत श्रीवास्तव,पप्पू कुशवाहा, रोहित गिरी, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहें । उक्त आशय की जानकारी जिला परिषद उपाध्यक्ष गीता देवी ने दी।