मधेपुरा में दो सगी बहनों समेत अलग-अलग हादसों में डूबने से पांच लोगों की मौत

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में दो सगी बहनों समेत अलग-अलग हादसों में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। यहां दो बहनें अपनी मां के साथ खेत में गई थीं। मां घास काट रही थी इसी दौरान दोनों सगी बहनें खेलते खेलते ड्रेनेज में जा गिरी, जिसमें डूबने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना आलमनगर के बजराहा वार्ड दस की है। इसके साथ ही आलमनगर और पुरैनी क्षेत्र में तीन और लोगों की मौत डूबने से हो गई है।मृतक बच्चियों की पहचान बजराहा वार्ड दस के रबीन मंडल की तीन साल की बेटी पल्लवी और डेढ़ वर्षीय कृति के रूप में हुई है। वहीं आलमनगर क्षेत्र की एक अन्य घटना में तेलियारी वार्ड 7 निवासी 70 वर्षीय शिव साह की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। उधर, भ्रमरपुर टोला वार्ड 7 निवासी रामचंद्र मंडल की पत्नी ललिता देवी पैर फिसलने से धार में डूब गयी, जिससे उसकी मौत हो गई।