अपने और अपने परिवार के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन करें : डीडीसी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : परिवहन विभाग द्वारा 01-31 जनवरी तक सड़क – सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, डीसीएलआर चास  प्रभाष दत्ता, ट्रैफिक डीएसपी विद्यासागर ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए एलईडी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरानउप विकास आयुक्त (डीडीसी)ने कहा कि यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा के आयामों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा तथा इसमें लोगों को यातायात नियमों – सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने आमजनों से अपील किया कि वह मोटर साइकिल का परिचालन हेलमेट पहनकर निर्धारित गतिसीमा में करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चालक अपने और अपने परिवार के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन करें। उप विकास आयुक्त ने परिवहन विभाग को अन्य विभागों से समन्य स्थापित कर सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों/आम राहगीरों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने, ट्रैफिक पुलिस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार 01 से 31 जनवरी तक जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न गतिविधि का आयोजन करते हुए आमजनों/वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य आदि उपस्थित थे।

नर्सिंग होम और निजी अस्पताल का क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत निबंधन कराना अनिवार्य होगा : सिविल सर्जन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *