पिछले कुछ सालों से महिलाएं हर क्षेत्र में न सिर्फ अपनी पहुंच बढ़ा रही हैं बल्कि टॉप पॉजिशन्स पर काम कर रही
मीडिया हाउस 27ता.पिछले कुछ सालों से महिलाएं हर क्षेत्र में न सिर्फ अपनी पहुंच बढ़ा रही हैं बल्कि टॉप पॉजिशन्स पर काम कर रही हैं. इस मामले में एक गुड न्यूज आज हम आपको बता रह हैं. दरअसल, कंपनियों में सी-सूट रोल्स में नियुक्त महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अब सभी नियुक्त महिलाओं में से लगभग 16% CXOs हैं, और 8% CEO या MD हैं. टीओआई के एक्जीक्यूटिव एक्सेस के एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है. एक दशक पहले महिला CEO की संख्या लगभग 2% थी, जबकि CXO में उनका प्रतिशत 7-8% था. महिलाएं मार्केटिंग और फाइनेंस में टॉप रोल्स के मामले में आगे बढ़ रही हैं. इन सेक्शन को हमेशा से पुरुष प्रधान माना जाता रहा है लेकिन अब यह धारणा बदल रही है. हालांकि, सही विविधता तब पता चलेगी जब मैन्यूफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे सेक्टर्स में महिलाओं की भागीदारी के बारे में जानकारी हो. टीओआई के मुताबिक, पिछले तीन सालों के दौरान प्रगति हुई है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है. अगले तीन-चार वर्षों में यह आंकड़ा न्यूनतम 50-60% तक बढ़ने की संभावना है क्योंकि हमारे यहां सक्षम महिलाएं हैं. इस सर्वेक्षण में इस साल जनवरी 2023 से फरवरी के मध्य तक 1200 से ज्यादा कंपनियों में 1615 प्लेसमेंट को शामिल किया गया.